Priya sharma

Add To collaction

मेरी भक्ति मेरा राष्ट्र

मैं समर्पित हूं अपने राष्ट्र के लिए

तन मन अर्पित हैं अपने राष्ट्र के लिए
 संपूर्ण श्रृद्धा का दीप मन में जलाकर
अपनी भावनाओं का थाल सजाकर
राग द्वेष की भावना का मैल मिटाकर 
रखकर उसमें कर्तव्य के सुंदर फूल
 पूर्ण निष्ठा, त्याग का अक्षत रखकर 
बलिदान की रोली से तिलक लगाकर
 अपने राष्ट्र ध्वज को हाथ में उठाकर 
जा रही हूं पूजने अपनी मातृभूमि को
भक्ति भाव को अपने हृदय में जगाकर
गाऊंगी मैं देशभक्ति के मधुर गीत
 
संगीता शर्मा

   4
2 Comments

Ankit Raj

09-Oct-2021 09:40 AM

Wahhh

Reply

Niraj Pandey

09-Oct-2021 08:39 AM

बहुत खूब👌

Reply